उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पत्नी के इलाज के लिए कॉन्स्टेबल को थाना इंचार्ज ने छुट्टी नहीं दी और उसे डांटकर केबिन से भगा दिया। कॉन्स्टेबल पत्नी का इलाज नहीं करा पाया। दो दिन बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत से आहत कॉन्स्टेबल थाना इंचार्ज की मनमानी की शिकायत एसपी और डीआईजी को पत्र लिखकर की है। जो लेटर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद कॉन्स्टेबल की भी तबीयत खराब हो गई। जिसके इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कॉन्स्टेबल का नाम प्रदीप कुमार सोनकर है। जिसकी तैनाती इस समय बलिया के सिकन्दरपुर थाने में है। वो कौशांबी जिले के शहजादपुर का रहने वाला है। 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही ने लेटर में क्या लिखा पढ़िए…
उधर, प्रदीप के छोटे भाई और मां का कहना है कि 27 जुलाई को अचानक प्रदीप की पत्नी मनीषा की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी सूचना प्रदीप को दी गई। सूचना पर प्रदीप ने थानाध्यक्ष से छुट्टी मांगी। लेकिन उन्होंने प्रार्थना पत्र को अस्वीकार करते हुए डांट कर भगा दिया। इस बीच मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई। हम लोगों ने मनीषा को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। फिर हम लोग मनीषा को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया।
एसपी बलिया विक्रांत वीर ने क्या बोले ?
मामले की जानकारी मिली है। सिपाही ने सोशल मीडिया पर लेटर पोस्ट किया है। उनकी पत्नी के निधन पर पूरा पुलिस महकमा उनके साथ खड़ा है। हम उनके दुख में शामिल हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।