छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप नगर निगम मिलाई चरौदा द्वारा आज गुरुवार दिनांक 01 अगस्त 2024 को पांचवे जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन काली मंदिर चरौदा के सामुदायिक भवन में किया गया। जिसमें वार्ड क-20 पंचशील नगर वेस्ट, वार्ड क-25 पंचशील नगर ईस्ट, वार्ड क.-23 हाऊसिंग बोर्ड चरौदा एवं वार्ड क. 24 शिक्षित नगर चरौदा के नागरिको द्वारा शिविर में पहुँचकर अपनी मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन की ओर से प्रत्येक जनसमस्या निवारण शिविर में आधार पंजीयन-सुधार, राशनकार्ड में नाम जोड़ने विलोपन किये जाने, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र बनाये जाने, विद्युत मेंटेनेन्स कार्य, सफाई कार्य के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण सहित प्रधानमंत्री आवास तथा महिला बाल विकास विभाग के कांऊटर लगाये जा रहे है। साथ ही संपदा विभाग एवं सम्पत्तिकर विभाग के कांऊटर पर पट्टा प्राप्त करने तथा सम्पत्तिकर जमा करने नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है।
आज शिविर के दौरान शिक्षित नगर चरोदा के एक स्थान पर जल भराव की शिकायत प्राप्त हुयी, जिस पर उपअभियंता मुकेश रात्रे एवं उनकी टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण कर तत्काल मिट्टी डालकर पहुँच मार्ग सुगम करने की कार्यवाही पूर्ण की गयी। आज शिविर के दौरान कुल प्राप्त आवेदनो की संख्या 209 रही। उनमें मांग के 183 आवेदन तथा शिकायत के 26 आवेदन प्राप्त हुये। शिविर के दौरान निराकृत किये गये आवेदनो की संख्या 83 रही, शेष 126 आवेदनो पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जनप्रतिनिधियों में शिक्षित नगर चरोदा के पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद रमाशंकर वर्मा तथा सुब्रतो दास गुप्ता शिविर में मौजुद रहे।
निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत, अति तहसीलदार भिलाई पवन ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उपअभियंता मुकेश चन्द्राकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी अरुणिमा दुबे ये सभी अधिकारी शिविर में उपस्थित रहे। इनके अलावा पंजीयन शिकायत कांऊटर पर सहायक ग्रेड-03 सुखनंदन यादव, लोक कर्म कांऊटर पर तोरण चन्द्राकर, आधार पंजीयन कांऊटर पर पवन सोनी ऑपरेटर, सफाई कार्य कांऊटर पर सुपरवाईजर रवि वर्मा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कांऊटर पर रायटर नरसिंह सपहा, कृष्णा यादव सहायक, राशन कार्ड कांऊटर पर सहा.रा.नि. ललित सिरमौर, कविता यादव, एन.यू.एल.एम. कांऊटर पर यशवंत राजपूत, सामुदायिक संगठक जलकार्य कांऊटर पर राजेश अचैया समयपाल के अलावा सम्पत्तिकर जमा कांऊटर पर सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष सिन्हा अनिल सिंह द्वारा शिविर में कार्य संपादित किया।