मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में चार अधिकारी एवं 14 कर्मचारी गायब मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोककर स्पष्टीकरण मांगा है।
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कुछ दिन पहले विकास भवन पहुंचकर कृषि, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण, बाल विकास, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, श्रम रोजगार, पंचायत राज, अर्थ एवं संख्या, नेडा आदि विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर जिला कृषि अधिकारी के अलावा कर्मचारी सुमित सचान, सुशील कुमार, अमित कुमार, राहुल वर्मा, पवन कुमार, अवधेश अग्रवाल, सैय्यद मोहम्मद अहमद, अनश्वेता, विशाल सिंह, अनूप कुमार, ज्योत्सना कंचन, देवेंद्र सिंह यादव, नविता अग्रवाल, रतन कुमार श्रीवास्तव आदि अपने-अपने पटल से नदारत मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश देकर सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।