मुजफ्फरनगर : सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ATS की तैनाती, ड्रोन से निगरानी, SSP ने कमांडो को किया ब्रीफ

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहीं नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आतंकवादी घटना की रोकथाम के लिए ATS SPOT कमांडो टीम का जनपद में आगमन हो गया है। जो शिव चौक पर तैनात रहेगी।

 

 

 

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में शिव चौक को पवित्र स्थल माना जाता है। जहां पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आये कांवडिये परिक्रमा करके जाते है। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस के अतिरिक्त 01 कम्पनी रेपिड एक्शन फोर्स, 06 कम्पनी पीएसी व फ्लड यूनिट तैनात है साथ ही एन्टी सेबोटाज टीम व बीडीडीएस (बोम्ब डिटेक्शन एण्ड डिस्पोजल स्कवॉड) द्वारा निरंतर जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

 

 

 

इसी क्रम में आज यानी शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा ATS SPOT कमांडो टीम को शिव चौक पर ब्रीफ करते हुए किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए शिव चौक व आस-पास के स्थानों को ATS के सुपुर्द किया गया।

 

संवाददाता : समीर कुमार

Web sitesi için Hava Tahmini widget