उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिन दो IPS अफसरों के तबादले कर दिए है। गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त (DCP ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव को हटाते हुए पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है। पुलिस अधीक्षक (स्थापना) सुरेंद्रनाथ तिवारी को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में नया DCP नियुक्त किया गया है। अभी तक विवेक चंद्र यादव को एकाएक हटाए जाने के पीछे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
25 जुलाई की रात इन्हीं डीसीपी के सर्किल क्षेत्र मोदीनगर में पिता-पुत्र पर गोलियां बरसा दी गई थीं। इसमें पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हुआ। नगीना सांसद चंद्रशेखर ने इस मुद्दे को 26 जुलाई को संसद में उठाया था। गाजियाबाद में बीते 10 दिन के भीतर दो डीसीपी बदल गए हैं।
इससे पहले डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का एसपी बना दिया गया था। उनकी जगह पर लखनऊ से एंटी करप्शन एसपी राजेश कुमार को गाजियाबाद का डीसीपी बनाया गया है। अब 10 दिन बाद ही डीसीपी ग्रामीण हटा दिए गए।