उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में वन विभाग को आईजीआरएस पर मिली शिकायत के आधार पर अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई करना भारी पड़ गया। वन विभाग की टीम कार्रवाई के बाद कार्यालय आ गई। जहां विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंच गईं। आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों से अभद्रता और गाली-गलौज की। लेकिन विधायक ने कार्रवाई और आरोपों को गलत बताया। ये मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, वन विभाग को आईजीआरएस पर शिकायत मिली थी कि मनियर में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित की जा रही है। इस शिकायत पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम को विधायक केतकी सिंह और उनके कार्यकर्ताओं से धमकियां मिलीं।
विधायक ने दी गालियां
जानकारी देते हुए वन विभाग की एसडीओ उर्वशी यादव ने बताया कि मनियर रेंज में अवैध आरा मशीन की शिकायत मिली थी। जब हम कार्रवाई कर रहे थे, तो स्थानीय लोग फोन पर बात करने का दबाव बना रहे थे। माहौल ठीक नहीं देखते हुए हमने वहां का चक्का उखाड़ा और बलिया लौट आए। इसके बाद विधायक और उनके कार्यकर्ता वन विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और हमें गालियां दीं और अभद्रता की।
विधायक ने इस मामले में क्या कहा ?
इस मामले में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि जिले में जितनी अवैध आरा मशीनें हैं, उन्हें बंद करवा दो। अगर नहीं हो रहा है, तो हमें बताओ। हम डीटेल्स देकर सबको बंद करवा देंगे, पर पेड़ लगाने की बात करते हो तो जमीन पर पेड़ तो लगाओ तब पता चलेगा। जब गर्दन फंसने की बारी आई तो आरोप लगाने लगे। यह सब गलत है। वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई और उसके बाद के घटनाक्रम से विभाग के अधिकारियों में आक्रोश है। उन्होंने इस मामले में एसपी से शिकायत की है और उचित कार्रवाई की मांग की है।
Report BY: सत्येन्द्र सिंह