नोएडा : अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराई गई मुक्त

नोएडा प्राधिकरण भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सदरपुर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने इस दौरान लगभग 3000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है। जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

 

इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों का कहना है कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसी निर्देश पर अमल किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों ने आम जनता से कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 

अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget