टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना शुरु कर दिया है। जिसके बाद अब वो जल्द ही एक बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते नजर आएंगे। उन्हें अपने करियर का स्टेट क्रिकेट का पहला कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। दरअसल, राहुल के बेटे समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें पिछले साल की उपविजेता रही टीम मैसूर वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है।
समित द्रविड़ एक ऑलराउंडर हैं और पिछले कई समय से अपने खेल को लेकर वह सुर्खियों में हैं। समित की मौजूदा उम्र 18 साल है। मैसूर वॉरियर्स की टीम ने उन्हें 50 हजार रुपए में खरीदा है। वह एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। इस लीग में 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें मैसूर वॉरियर्स के अलावा गुलबर्गा मिस्टिक्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स और शिवमोग्गा लायंस शामिल हैं। समित द्रविड़ कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। कर्नाटक ने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी का खिताब जीता था, समित इस टीम का हिस्सा थे।
आपको बता दें कि समित द्रविड़ अब महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग में करुण नायर की कप्तानी में खेलेंगे जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में समित द्रविड़ के लिए ये लीग काफी अहम रहने वाली है।