Kargil Vijay Diwas : पाकिस्तान पर गरजे पीएम मोदी बोले- ‘आतंक के आका मेरी आवाज सुन रहे…’

आज यानी शुक्रवार को करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश हमारे वीर जांबाजों के साहस और शौर्य को याद कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को याद किया। वॉर मेमोरियल कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी द्रास में वॉल ऑफ फेम का दौरा करेंगे। इसके अलावा शिंकुल ला परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

 

शहादत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। रगिल युद्ध में हमने सत्य, संयम और साहस का परिचय दिया। लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। भारत उस समय शांति का प्रयास कर रहा था बदले में पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। पाकिस्तान के नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

 

करगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि करगिल युद्ध में असत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। आतंक के आका तक आज मेरी आवाज पहुंच रही है। आतंकवाद को हमारे जांवाज पूरी तरह से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget