गाजियाबाद : एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- ‘फीस जमा करने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश पत्र…’

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में आज शनिवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्रा को एडमिट कार्ड न देने पर छात्रों ने निवाड़ी थाने पर प्रदर्शन किया। साथ ही छात्र ने एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी। छात्रों का हंगामा देख एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए छात्रों को शांत कराया।

 

दरअसल, निवाड़ी मार्ग पर नर्सिंग कॉलेज में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। छात्र नरेन्द्र सिंह, माही पाल और मुशाहिद सैफी ने बताया कि वह सेकेंड सेमेस्टर के छात्र है। कॉलेज की कुछ फीस बकाया रह गई थी। बकाया फीस जमा करने के बाद वह एडमिट कार्ड लेने कॉलेज पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने फीस जमा करने के बावजूद उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया। इससे उनका भविष्य दांव पर लग गया। एडमिट कार्ड नहीं मिलने से गुस्साए छात्र निवाड़ी थाने पहुंचे और हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा प्रबंधन के कुछ लोग एडमिट कार्ड देने के बदले उनसे से पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।

 

उधर, इस मामले में एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

 

वहीं दूसरी तरफ कॉलेज के एचआर हेड है राजीव कुमार ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के चलते एडमिट कार्ड नहीं आया। 3 माह बाद छात्रों की परीक्षा करा दी जाएगी।

30 Mar
50°F
31 Mar
50°F
1 Apr
57°F
2 Apr
66°F
3 Apr
55°F
4 Apr
51°F
5 Apr
44°F
30 Mar
50°F
31 Mar
50°F
1 Apr
57°F
2 Apr
66°F
3 Apr
55°F
4 Apr
51°F
5 Apr
44°F
Light
Dark