नोएडा : पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन

नोएडा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने रिश्वतखोरी के मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई।

 

दरअसल, बीते 11 जुलाई को नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र में रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया। एसीपी कोर्ट में तैनात मोहर्रिर ने केस की तारीख लंबी लगाने के लिए रिश्वत ली थी। आरोप है कि मोहर्रिर ने केस की तारीख आगे बढ़ाने के लिए 2,000 रुपये की रिश्वत ली थी। रिश्वत देने वाले और लेने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत फेज-1 थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया। रिश्वत लेने वाले आरक्षी राहुल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया और दोनों की गिरफ्तारी की गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget