हरियाणा : BJP सरकार ने अग्निवीरों को दिया तोहफा, पुलिस और माइनिंग गार्ड भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही उनके लिए कई अन्य लाभकारी योजनाओं का ऐलान किया गया है।

 

दरअसल, आज बुधवार को मुख्यमंत्री सैनी ने अग्निवीरों के लिए बड़ी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए पुलिस भर्ती के साथ-साथ माइनिंग गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी के आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस और फॉरेस्ट आदि सेवाओं में सीधी भर्ती करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके लिए अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।

 

उम्र संबंधी छूट का जिक्र करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि ग्रुप C और D की भर्ती में भी अग्निवीरों को 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्रुप C की भर्ती में 5 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget