हमीरपुर : महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अज्ञात कारणों से टूटा हाथ, प्रशासन प्रतिमा दुरुस्त कराने में जुटा

हमीरपुर मुख्यालय स्थित रानी लक्ष्मी बाई तिराहे पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की विशाल प्रतिमा स्थापित है। जिसका अचानक तलवार सहित सीधा हाथ टूट गया है। माना यह जा रहा है की किसी अराजकतत्व द्वारा या किसी अन्य कारण से यह हाथ टूटा है। प्रशासन में दुरुस्त कराने की कवायद शुरू हो गई है।

 

 

 

 

बुंदेलखंड की आन बान और शान कहलाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई की एक विशालकाय प्रतिमा हमीरपुर मुख्यालय में लक्ष्मीबाई पार्क में स्थापित है। इस पार्क को सुसज्जित करने के लिए नगरपालिका ने बीते साल लाखों रुपया खर्च किया था। पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी नगरपालिका की है।

 

लेकिन बीती रात पार्क में स्थापित लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का तलवार सहित दाहिना हाथ टूट कर लटके हुए जब लोगों की नज़र इसपर पड़ी तो लोगों ने इसकी फोटो खींच कर वायरल करनी शुरू कर दी। हमीरपुर प्रशाशन ने प्रतिमा को दुरुस्त किए जाने की कवायद की शुरू, फोटो वायरल होने पर प्रशासन जागा है और प्रतिमा को दुरुस्त किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन का मानना है की बारिश की वजह से प्रतिमा का हाथ टूट गया है। इसे दुरुस्त कराया जा रहा है।

 

Report BY: अमित मिश्रा

Web sitesi için Hava Tahmini widget