दुर्ग : एसीसी सीमेंट अडानी संयंत्र जामुल में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत रोज़गार उपलब्ध कराने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग जिले के जामुल में स्थित अडानी एसीसी सीमेंट फ़ैक्ट्री में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत रोज़गार उपलब्ध कराने की माँग को लेकर ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय युवा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचे,,रोज़गार को तरसते आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने प्रशासन व प्रबंधन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की जिसके पश्चात कलेक्टर कक्ष में पहुँच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और एक हफ़्ते के भीतर सकारात्मक पहल नहीं होने पर 25 जून मंगलवार से रोज़गार सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।

 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करने पर ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में ए. सी. सी. अडानी सीमेंट प्लांट स्थापित है, पर उक्त प्लांट में स्थानीय युवाओं को रोज़गार के समुचित अवसर नहीं दिया जा रहा है संयंत्र प्रबंधन द्वारा अधिकारी/ प्रशासनिक या प्रबंधन की ओर से सीधी भर्ती तो दूर ठेका श्रमिकों में भी स्थानीय जन की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जिससे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर असंतोष व्याप्त है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget