ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम आज बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गांव में पहुंची। जहां टीम पुरानी आबादी पर बनी कुछ दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करने में लगी थी। जानकारी के अनुसाप, उनके साथ कुछ निजी बाउंसर भी थे। लेकिन जब गांव के किसान नेता इस कार्रवाई का विरोध किया तो रायफल की बट मारकर उनका सिर फोड़ दिया गया। इस घटना से जुड़े 2 वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, इटेड़ा गांव निवासी मेनपाल यादव भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। जिनकी पुरानी आबादी में जमीन है। जिस पर कुछ दुकानें बनाई हुई हैं। आज सुबह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दुकानों को तोड़ने लगी। इसका विरोध किया तो मेनपाल और उसके परिवार पर लाठीचार्ज किया गया। इस बीच एक बाउंसर ने रायफल की बट मारकर मेनपाल का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें देखा जा सकता है कि मेनपाल के सिर से खून निकल रहा है। परिजन कपड़े से चोट को दबा रहे हैं। जबकि दूसरी वीडियो में मेनपाल अपने किसान संगठन के लोगों से मौके पर पहुंचने की अपील करते दिख रहे हैं।