बुंदेलखंड के महोबा में भीषण गर्मी के बीच बिजली उपकरणों में हो रही आगजनी के मामलों में अंकुश लगाने के उद्देश्य से चीफ फायर ऑफिसर एकदिवसीय दौरे पर निरीक्षण करने महोबा जिला अस्पताल पहुंचे। CFO के औचक निरीक्षण में शामिल CMO सहित तमाम अधिकारियों ने बिजली उपकरणों की गहनता से जच आवश्यक कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
महोबा जिला अस्पताल का निरीक्षण के बाद के फायर ऑफिसर रेहान ने बताया कि प्रदेश में कई अस्पतालों में आगजनी की घटना को लेकर शासन प्रशासन बेहद गंभीर है। जिला अस्पतालों में मरीजों की संख्या अधिक रहती है। इसी वजह से उनका भी विशेष तौर पर ध्यान रखने के आवश्यक दिशा निर्देश मिले हैं। जिसके अनुपालन में आज महोबा फायर सर्विस अधिकारी देवेश तिवारी वह सीएमओ आसाराम के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया है।