लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर से NDA की सरकार बनने वाली है। ऐसे में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश और दुनिया से लोग मोदी को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक अनोखी तस्वीर बलिया जनपद में भी देखने को मिली। जहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कि छात्र रुपेश सिंह ने जनपद बलिया में तहसील बांसडीह अन्तर्गत राजा गाँव खरौनी में मशहूर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने अपने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी को सैंड आर्टिस्ट आर्ट बना कर बधाई दी। इस अद्भुत नजारे पर जिसकी भी नजर पड़ी वो टिकी रह गई. बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस अद्भुत रेत कलाकार को सम्मानित कर चुकी है।
सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने कहा, ‘मैं जनपद बलिया के तहसील बांसडीह अंतर्गत राजा गांव खरौनी का रहने वाला हूं। मैंने बीएचयू से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स किया है। मैं अपनी कला के माध्यम से समाज को हर संभव जागरूक करने का प्रयास करता रहता हूं। इसी क्रम में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को मैंने अग्रिम बधाई देने का अनोखा प्रयास किया है। मैंने ये संकल्प लिया है कि जब तक रेत कलाकारी में दुनिया का सारा रिकॉर्ड नहीं तोड़ दूंगा तब तक अपनी दाढ़ी मूछ नहीं कटवाऊंगा।