उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने सक्त आदेश देते हुए कहा है कि सभी से अपेक्षा है कि एक सप्ताह के अंदर जितने भी आर आर सी विगत दो वर्षों में बने हैं, अच्छे से संचालित कराना शुरू कर दें अन्यथा एक सप्ताह बाद आकस्मिक निरीक्षण में संचालित न पाए जाने पर जो भी जिम्मेदार होंगे उनका उत्तरदायित्त्व तय कर उचित कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
वित्तीय वर्ष 24-25 की ग्रामपंचायतों में आर आर सी हेतु आशा है कि सभी ने उपयुक्त जमीन का चिन्हांकन कर लिया होगा। जिन्होंने अभी नहीं किया है, एक सप्ताह में कर लें। सभी सचिव ग्रामपंचायतों में तरल व ठोस कराए गए कार्यों पर व्यय धनराशि की पृथक पृथक अद्यतन रिपोर्ट हमेशा तैयार रखें जिससे निरीक्षण के समय दिखा सकें।
जो ग्राम अभी मॉडल में मार्क नहीं हैं, उन्हें तत्काल मार्क कराएं और जनपद स्तरीय टीम से सत्यापित कराने में भी रुचि लें। जो भी कार्य कार्ययोजना में लिए हैं, उनका स्थलवार विवरण अवश्य रखें जिससे निरीक्षण के समय अवलोकित कराने में सुगमता हो। व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों की सूची तत्काल जनपद स्तर पर प्रेषित करें जिससे धनराशि अवमुक्त की जा सके और समय से लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
अटल भूजल योजना के अंतर्गत वर्ष 24- 25 में लिए गए कार्यो के क्रियान्वयन की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करें और water harvesting system प्राथमिकता के आधार पर वर्षात से पूर्व कराने का प्रयास करें जिससे ज्यादा से ज्यादा वर्षा जल इस वर्ष संचयन कर सकें। केंद्रीय और राज्य वित्त आयोग की धनराशि की नियमानुसार उपयोग करते हुए प्रगति प्रतिशत तेजी से बढ़ाएं।
परिवार रजिस्टर का अपडेशन अति शीघ्र कर लें क्योंकि अब डिजिटाइजेशन के लिए एजेंसियां इसी माह काम शुरू करेंगी और उस समय कोई प्रतिकूल परिस्थिति न उत्पन्न हो। पी डी आई का ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों से डेटा सत्यापन कराते हुए BDO के लॉगिन पर अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात BDO के स्तर पर सत्यापन के बाद जनपद पर CDO साहब की लॉगिन पर फारवर्ड कराना सुनिश्चित किया जाय।
वर्ष 16-17 के 57 ऑडिट प्रस्तरों की अनुपालन आख्या सभी लोग तीन दिवस में जनपद पर DPM को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन ग्रामपंचायतों ने अभी सामान्य लाभ निधि की धनराशि नहीं भेजा है, वे तत्काल भेज दें। चूंकि वर्षा काल शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है अतः सभी ग्रामों की नालियों की अच्छे से सफाई करा ली जाय जिससे जल प्रवाह की समस्या न उत्पन्न हो। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामों में पेयजल व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही हीट वेव के विषय में जनसामान्य को जागरूक किया जाय।
कार्यवाही– समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), समस्त सचिव, DPM, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), सहायक लेखाकार, SBM(G),समस्त पंचायत सहायक, समस्त खण्ड प्रेरक, समस्त सफाई कर्मी पंचायत सचिवालय से दी जाने वाली सेवाओ के बदले लिया जाने वाला शुल्क कयू आर कोड के माध्यम से ही लिया जाय और उसकी कैशबुक हमेशा अपडेटेड हो। जिससे निरीक्षण के समय देखा जा सके।
सामुदायिक शौचालय समय से खोले और बंद किये जाँय। केयर टेकरों का भुगतान नियमित रूप से किया जाय। पंचायत सहायक समय से सचिवालय खोलें और बंद करें और उनका मानदेय समय से और नियमित रूप से दिया जाय।