नोएडा की सेक्टर-58 थाना पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक बोट की तर्ज पर करोड़ों की ठगी करने वाले 25 हजार के इनामी ठग को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार यादव के रुप में हुई है।
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की संदीप ने कंपनी में एक वर्ष का काम किया था और इस दौरान 11 लाख रुपये की कमाई की थी। एमआईपी कंपनी का गठन राजेश खंडेलवाल, नितिन त्यागी, कपिल धामा सहित अन्य लोगों ने अप्रैल 2017 में किया था, कंपनी ने बाइक बोट की तर्ज पर पहले इन लोगों ने बाइक यात्रा और ई-सारथी के नाम करीब आठ हजार से अधिक लोगों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी। इस मामले में खोड़ा निवासी दिनेश कुमार की तरफ से वर्ष 2019 में कोतवाली सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अलवर निवासी संदीप कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।