उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट पर आज यानी शनिवार को सातवें चरण में मतदान हो रहा है। बता दें गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है। यहां से भाजपा ने लगातार दूसरी बार रवि किशन को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी बीच वोटिंग के बाद रवि किशन ने कुछ ऐसा कहा, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल, वोटिंग के बाद रवि किशन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री साधना में बैठे हैं और सूर्य देवता को शांत कर दिया है। ये ऐतिहासिक है। भीषण गर्मी में आज हवा चल रही है।
रवि किशन ने आगे कहा, ये राज राज्य का बहुत ही बड़ा संकेत है। तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराट रूप में आ रहे हैं और भारत अब सोने की चिड़िया बनेगा। आज गोरखपुर में ऐतिहासिक वोटिंग होगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की साधना में जुटे हैं। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा ओमकार का जप किया जा रहा है।