उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े कपडे़ की दुकान करने वाले एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है। युवक को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हिस्ट्रीशीटर एक्टिवा से आता है। तमंचा निकलते ही दुकान में बैठे युवक पर फायर कर देता है। गोली लगने के बाद युवक काउंटर से कूद कर आरोपी से भिड़ जाता है। आरोपी दूसरा फायर करने का प्रयास करता है लेकिन युवक उसे धक्का देकर बहार आ जाता है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आते हैं। तब तक आरोपी एक्टिवा पर बैठकर फरार हो जाता है।
अब पढ़े क्या है मामला…
दरअसल, ताजगंज के नगला मेवाती में आमिर रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर काम करता है। आमीन के पिता का कहना है कि रमजान के दौरान आमिर और शाहरुख के बीच में विवाद हुआ था। उस समय शाहरुख ने धमकी दी थी कि 20 दिन में गोली मार दूंगा। इसके बाद हमने पुलिस ने इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसी बीच शुक्रवार सुबह लगभग साढे़ 10 बजे आमीन ने दुकान खोली। थोड़ी देर बाद ही शाहरुख दुकान पर आया और उसने आमीन पर फायरिंग कर दी। गोली पैर में लगी।
इस मामले में एसीपी सदर पीयूष कांत का कहना है कि युवक को गोली मारने की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।