‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढ़ी यानी गुरचरन सिंह 25 दिन बाद घर लौट आए हैं। जो पिछले कई दिनों से गायब थे। एक्टर के पिता ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। बेटे के न मिलने से गुरचरन सिंह के पिता काफी परेशान थे। एक्टर के लौटने के बाद हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर 25 दिनों तक उन्होंने क्या किया और वह कहां थे ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को गुरुचरण सिंह खुद ही घर लौट आए हैं। उनके आते ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि वह दुनियादारी से दूर धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े थे। बीते 25 दिनों में वह कभी अमृतसर तो कभी लुधियाना में थे। गुरुचरन सिंह की मानें तो वह कई शहरों के गुरुद्वारे में जाकर ठहरे थे। लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि अब उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए तो वह तुरंत वापस आ गए।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण चरण सिंह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वह 26 अप्रैल तक मुंबई नहीं पहुंचे तो उनके घरवालों को चिंता होने लगे जिसके बाद गुरुचरण के पिता ने पालम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामाले की जांच करते हुए पुलसि ने सीसीटीवी फुटेज तक खंगाले लेकिन कुछ पता नहीं चला।
उधर, मामले में पुलिस का कहना था कि गुरुचरण ने गायब होने से पहले अपना मोबाइल दिल्ली के पालम एरिया में ही छोड़ दिया था। मोबाइल न होने के चलते उन्हें तलाश कर पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल था। जब पुलिसे ने CCTV फुटेज देखनी शुरू की तो एक्टर को ई-रिक्शा बदलते हुए देखा गया था। जिससे ये पताल चल रहा था कि वह प्लानिंग के साथ दिल्ली से बाहर चले गए थे।