खबर यूपी के बहराइच जिले से है, जहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बौंडी के थाना अध्यक्ष पर मतदान के दौरान सत्ता पक्ष की मदद करने की आशंका जताई थी। साथ ही उन्हें हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। इस मामले शनिवार को उन्होंने थाना प्रभारी को न हटाने पर पुलिस-प्रशासन पर भी आरोप लगाए थे। जिसके बाद आज बौंडी थाना प्रभारी को लाइन भेज दिया गया और उनके स्थान पर ज्ञान सिंह को थाने की कमान सौंपी गई है।
जिला प्रशासन पर उठाए थे सवाल
दरअसल, बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय पर सत्ता पक्ष का साथ देने और अवकाश लेने के बाद भी सर्विस रिवाल्वर के साथ जौनपुर में स्टॉफ के साथ जाने का आरोप लगा था। इसके लिए शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आयोग और जिला प्रशासन पर सवाल उठाए थे।
आयोग ने सपा जिलाध्यक्ष के आरोप को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को हटाने के निर्देश दिए। चुनाव आयोग के निर्देश पर बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय को एसपी वृंदा शुक्ला ने लाइन भेज दिया है। उनके स्थान पर ज्ञान सिंह को थानाध्यक्ष बनाया है।