खेल : पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान क्यों बोले- ‘मैं विराट कोहली की इज्जत करता हूं…’

12 मई को खेले सीरीज के दूसरे T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड पहले बल्लेबाजी पर उतरी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बना दिए। पाकिस्तान के सामने 194 रन का लक्ष्य था, जो कि पिछले मैच में उनका खेल देखने के बाद थोड़ा मुश्किल लग रहा था लेकिन अंत में बाजी उनके नाम रही क्योंकि मोहम्मद रिजवान और फखर जमां क्रीज पर उतरकर जम गए और जो कसर बाकी रह गई, उसे आजम खान ने 10 गेंदों में पूरा कर दिया।

 

सिर्फ 13 रन पर बाबर आजम और सायम अयूब का विकेट गंवाकर पाकिस्तान मुश्किल में दिख रहा था। लेकिन उसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने फखर जमां के साथ मिलकर 140 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों पर 163.04 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

 

वहीं दूसरी तरफ फखर जमां ने सिर्फ 40 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके के साथ 78 रन बनाए। फखर का स्ट्राइक रेट 195 का रहा। पाकिस्तान का स्कोर 153 रन का था जब फखर जमां का विकेट गिरा था। पारी का 15वां ओवर चल रहा था और लक्ष्य अभी भी 41 रन दूर था। ऐसे में नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे आजम खान ने सिर्फ 10 गेंदों में ही 300 की स्ट्राइक रेट से 300 रन जड़ दिए और टीम 19 गेंद पहले ही जीत गई।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget