सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में सोमी अली ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि व्यक्तिगत इतिहास जो भी रहा हो, लेकिन कोई भी शख्स इस तरह की धमकी और हिंसा डिजर्व नहीं करता। सोमी अली ने आगे कहा कि वो जिन चीज़ों से गुज़रे हैं, मैं दुआ करती हूं मेरे दुश्मन भी उनसे न गुज़रें… वो जिससे गुज़रें हैं, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए। मेरी दुआएं उनके साथ हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता क्या हुआ है। जो बीत गई सो बात गई।
कानून पर जताया भरोसा
सोमी अली ने कानून पर अपना भरोसा जताया और कहा कि उन्होंने बिश्नोई समाज से सलमान खान को माफ कर देने की भी अपील की। उनकी तरफ से मैं माफी मांगती हूं। अगर उन्होंने कोई गलती की है तो प्लीज़ उन्हें माफ कर दीजिए।
गौरतलब है कि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो शूटर्स हैं, विक्की गुप्ता और सागर पाल। पुलिस के अनुसार, एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। कुछ रोज़ पहले मामले में पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने सलमान खान के घर की रेकी की थी।