25 मई को मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर आ गया है। जिसमें मनोज बाजपेयी एकदम भौकाली दिखाई पड़ रहे है। इस फिल्म को किसी टिपिकल साउथ की पिक्चर के जैसे ट्रीट किया गया है। कम से कम ट्रेलर देखकर ऐसा ही लगता है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आगे के तमाम शब्दों में यही समझेंगे।
# फिल्म को MB100 कहकर प्रचारित किया गया था। ऐसा साउथ में ही होता है। वहां किसी भी एक्टर की फिल्म को उसके नाम और वो जितनी फिल्म कर चुका होता है, उसका नंबर जोड़कर एक टेन्टेटिव टाइटल दिया जाता है। ऐसा ही फिल्म में भी हुआ। साथ ही साउथ की तर्ज पर मनोज बाजपेयी को देसी सुपरस्टार का तमगा दिया गया है।
# ट्रेलर शुरू होते ही एक शख्स ‘भैया जी’ के किरदार को एकदम साउथ फिल्मों के स्टाइल में इन्ट्रोड्यूज करता है। इसके बहुत सारे मीम में बनते हैं। यदि आपने हाल फिलहाल में ‘सलार’ देखी हो तो टीनू आनंद इसमें प्रभास को ठीक वैसे ही इन्ट्रोड्यूज करते हैं, जैसा मनोज बाजपेयी को इस फिल्म में किया जा रहा है।
आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर…