एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव लेने वाले 25 कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया है। दरअसल बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स के सिक लीव लेने के कारण एयरलाइन की 90 से अधिक फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया था। ये कैबिन क्रू मेंबर काम पर नहीं आए जिसके कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। एयरलाइन ने 8 मई को कहा था कि उसके कई सीनियर क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव ले ली है। यह सिलसिला 7 मई की रात को शुरू हुआ और 8 मई तक चलता रहा। वही कंपनी के 300 कर्मचारी सिक लीव पर चले गए। और इस कारण एयरलाइन को 90 से अधिक इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानें कैंसल करनी पड़ी हैं। वही सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है। यहां देखें पूरा वीडियो…