‘मेरा फन फिर मुझे बाज़ार में ले आया है, ये वो जां है के जहां मेहर-ओ-वफा बिकते हैं। बाप बिकते हैं और लख्ते जिगर बिकते हैं, कोख बिकती है, दिल बिकते है, सिर बिकते है। कहने को तो ये लाइने एक गाने की हैं लेकिन व्यावहारिक धरातल पर देखें, तो ये सदियों से हमारे समाज में व्याप्त एक कड़वी सच्चाई है। एक ऐसी सच्चाई, जिसे झूठ में बदलने के लिए अब तक न जाने कितने कानून बन चुके, एक ऐसी हकीकत, जिसे ख्वाब में बदलने के लिए सैकड़ों-हजारों लोग, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं काम कर रही हैं। लेकिन नतीजा अब भी वहीं ढाक के तीन पात देह व्यापार हमारे समाज की एक ऐसी कड़वी सच्चाई है। जिसके बारे में अमूमन हर कोई बात करने से कतराता है। तमाम कानूनों और कोशिशों के बावजूद सदियों से ये धंधा पूरी दुनिया में फलता-फूलता रहा है। ऐसे में आपके अपने चैनल जनहित टाइम्स ने तय किया इसी समाज में उन लोगों को एक्सपोज़ करने का जो सफेद कॉलर के आड़ में अपने फायदे के लिए लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में झोंक रहे हैं और इस दुनिया में सर्वाइव करने के लिए मजबूरी में उन लड़कियों को इसकी आग में कूदना पड़ता है। हमें खबर मिली कि दिल्ली-NCR के कई जानेमाने शॉपिंग मॉल्स में स्पा सेंटर के नाम पर कई लोग जिस्मफरोशी का धंधा चलवा रहे हैं। हमने इसी रियलिटी को चेक करने के लिए दस्तक की नोएडा सेक्टर 61 के शॉर्पिक्स मॉल में जहां हमने जनहित टाइम्स की स्पेशल इन्वेस्टीगेटिंग टीम के एक मेंबर को तैयार किया इस रियलटी चेक करने के लिए व्यक्ति की पहचान छुपाने के लिए हम उसका नाम नहीं बता रहे हैं। और इसके साथ हमें उन लड़कियों की इज्जत का भी ख्याल है, जो मजबूरी में इस व्यापार की आग में कूदने पर मजबूर हुईं।
हमारी लड़ाई उन लड़कियों से नहीं बल्कि उन स्पा सेंटर्स और मॉल के मालिकों से है। जो चंद पैसों के लिए इस गोरख धंधे को चला रहे हैं। यहां देखें पूरा वीडिया…
मामले में क्या बोली पुलिस ?
वहीं जब इस मामले में जनहित टाइम्स की टीम ने पुलिस से जानकारी जुटाने की कोशिश करी तो पहले तो पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आई। लेकिन जब इस खबर को X यानी ट्विटर पर पोस्ट किया गया तो पुलिस नींद से जागी और ACP 2 नोएडा ने जवाब देते हुए कहा कि लगातार स्पा सेंटर को चेक किया गया जाता है। दिनांक 2-04-2024 को थाना 58 क्षेत्र के स्पा सेंटर को चेक किया गया था तो कोई आपत्तिजनक बात नहीं पाई गई। आगे भी लगातार चेक कराए जाएंगे! आपत्तिजनक बात पाए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।