प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार के जमुई के खैरा में सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान PM मोदी ने लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला कर के चले जाते थे। कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा। आज का भारत घर में घुसकर मारता है।
चिराग पासवान को बताया छोटा भाई
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये चुनावी सभा है या विजय सभा है। उन्होंने चिराग पासवान और जमुई से कैंडिडेट उनके बहनोई को अपना भाई बताया। उन्होंने कहा- ‘हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है दलित के बेटे दलित वंचितों के प्रिय और मेरे मित्र रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई-भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहा है। 19 अप्रैल को आप एनडीए को जो समर्थन देंगे आप भाई अरुण भारती जी को एक-एक वोट देंगे वह रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा।’