दिल्ली : देवू का नया टीवी आपकी सभी जरूरतों को करेगा पूरा !

उन दिनों को याद कीजिए, जब एक टीवी से पूरे परिवार का मनोरंजनहोता था। इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी, देवू, अपने टीवी मेंगंभीरता से अपग्रेडेशन कर उन पुराने दिनों की याद आपको दिलाने के लिए तैयार है।कंपनी के नए इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल (आईएफपी) के एलईडी टीवी पर केवल शोज याफिल्मों का ही प्रसारण नहीं होता। इसे आपके फोन, टैबलेट और यहां तक कि लैपटॉप कीजगह लेने के लिए डिजाइन किया गया है। कल्पना कीजिए आपके बच्चों के फोन पर मौजूद मनपसंद गेम्स बिग स्क्रीन पर आ जाएं। इससे उनमेंसीखने का जबरदस्त रोमांस पैदा होगा! देवू का नया आईएफपी एलईडीटीवी एक ही घर में अलग-अलग मनपसंद कार्यक्रम देखने के लिए सदस्यों के बीच होनेवाले झगड़े को बीते हुए कल की बात बना देगा। अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो यहटीवी आपके लिविंग रूम को जबरदस्ती वर्कस्पेस में बदल सकता है। अब इस टीवी पर आपखुद को प्रेजेंटेशन देते और सहयोगियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते देख सकतेहैं। इसके लिए आपको लैपटॉप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।   

इसटीवी से रातों को फिल्में देखने के माहौल में भी जबरदस्त बदलाव आएगा। अब अलग अलगस्ट्रीमिंग डिवाइस पर आने वाली फिल्में देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने कीबाजीगरी को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। फिल्मों से भरपूर मनोरंजन करने औरखुशियों के समंदर में आपको पूरी तरह डुबोने के लिए  के लिए यह टीवी साफ, स्पष्ट और बेदाग तस्वीरोंके साथ जबरदस्ती आवाज का वादा करता है। इसके अलावा अगर आपके पास स्मार्ट होम कासेटअप है तो आईएफपी एलईडी टीवी कमांड सेंटर बन सकता है। आप अपनी आवाज से लाइट्स कोकंट्रोल कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं और अपने सभी डिवाइस को मैनेज कर सकतेहैं।  हां,  यह टीवी एक प्रीमियम निवेश है, जो आपके मनोरंजनके साथ आपकी अधिकतर जरूरतों को पूरा करेगा, लेकिन अपने टैबलेट को छोड़ने या छोटेलैपटॉप को चुनने की आजादी की कल्पना कीजिए। देवू का आईएफपी एलईडी टीवी आपको अपनेघर पर तकनीक का इस्तेमाल करने की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।   

भारतमें देवू के प्रतिष्ठित लाइसेंसी पार्टनर केलवन इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंसेज केप्रबंध निदेशक श्री एच.एस. भाटिया के अनुसार, “देवू का आईएफपी इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल एलईजी टीवी होम एंटरटेनमेंटटेक्नोलॉजी में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में गेमचेंजर है। अपने टॉपफीचर्स, इंटरएक्टिव क्षमताओं और बेमिसाल परफॉर्मेंस से यह डिजिटल कॉन्टेंट कोदेखने का तरीका बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। देवू आईएफपी टीवी यूजर्स के लिएउनके घर पर मनोरंजन के अनुभव को और मजेदार बनाने का वादा करता है।   देवू आईएफपी एलईडी 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच के अलग-अलग साइज में मिलता है। इसटीवी के दाम की शुरुआत 74 हजार रुपये से होती है।  अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.daewooindia.in/display-panels/interactive-flat-panel-display/ को विजिट करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget