महोबा : लोकसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने के साथ आचार संहिता लागू , डीएम, एसपी ने PC कर बताई चुनाव कार्यक्रमों की रूपरेखा

आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही देश भर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की तारीख घोषित किये जाने के बाद बुंदेलखंड के महोबा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर निर्वाचन कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। साथ ही जिले में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने की बात की और मतदान के दौरान मतदाताओं दी जाने वालीं सुविधाओं के बारे में भी बताया।

आपको बता दें कि सात चरणों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखें आज चुनाव आयोग ने घोषित कर दीं हैं। हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा, जिसके बारे में डीएम मृदुल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर मतदान कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।

डीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिए जिला प्रशाषन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक व विकलांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, यदि ऐसे मतदाता मतदान केंद्र आने में असमर्थ हैं तो प्रशाषन उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगा। डीएम ने राजनैतिक दलों से भी अपील करते हुए कहा कि मीडिया, सोशल मीडिया या अन्य जगह किसी पर निजी हमले करने से बचें।

एसपी अपर्णा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसकी पूरी तैयारियां कर लीं गईं है। एसपी ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों व अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाएं, और कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून का उल्लंघन हो। उन्होंने सभी से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget