उत्तर प्रदेश : झाड़ियों में मिली 20 टुकड़ों में लड़की की लाश, एक में सिर और दूसरे में…

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक प्रेग्नेंट लड़की की 20 टुकड़ों में लाश मिली। लाश को दो बड़े झोलों में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पैक करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ये मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव का बताया जा रहा है।

दरअसल, मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों ने झाड़ियों में झोले पड़े देखे। जिस पर मक्खियां उड़ रही थीं। शक होने पर एक व्यक्ति झोले के पास गया, तो उसे कुछ शक हुआ। उसने आसपास के लोगों को आवाज दी। कुछ और लोग भी वहां आ गए। फिर झोला खोल कर देखा गया, तो लोग डर गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो लाश को छोटे-छोटे प्लास्टिक के बोरों में डालकर दोनों बैग में भरा गया था।

मामले में पुलिस के अनुसार, शव मंडी धनौरा से बिजनौर जाने वाले रास्ते में सड़क से लगभग 300 मीटर दूर मिला है। एक झोले में सिर और कमर तक के हिस्से भरे हुए थे। जबकि दूसरे में कमर के नीचे का हिस्सा और 6 टुकड़ों में पैर भरे थे। इसके अलावा हत्यारों ने युवती के दोनों हाथों के भी कई टुकड़े किए थे। शरीर के टुकड़ों को प्लास्टिक के छोटे-छोटे बैग में लपेट कर रखा गया था, ताकि उनसे खून न बाहर आए। शव देखकर पुलिस ने कहा कि युवती प्रेग्नेंट लग रही है। बाकी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सभी तथ्य सामने आएंगे।

7°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark