समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने आज सोमवार को अपने पैतृक गांव सैफई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले तो नौकरियां निकल नहीं रही हैं और सरकार नौकरी निकलवाती भी है तो उसका पेपर भी जानबूझकर लीक करा देती है।
पत्रकार वार्ता में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पहली बार ही उत्तर प्रदेश में पेपल लीक हुआ था, यदि उसी समय कार्रवाई हो गई होती तो इस तरह पेपर लीक नहीं होते। इस समय सरकार सिर्फ डायलॉग मार रही है। पुलिस भर्ती, आरओ-एआरओ समेत तमाम परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 60 लाख छात्र परेशान हैं। सपा मुखिया ने आगे कहा कि पेपर छपने से लेकर, पेपर बंटवाने तक में सरकार के लोग शामिल हैं। सरकार की नीयत है कि नौकरी न देनी पड़े। क्योंकि उसके लिए बजट नहीं है। नौकरी के नाम पर भी फॉर्म से एकत्रित रुपये का सरकार उपयोग कर रही है।
इस दौरान अखिलेश ने अग्निवीर भर्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नौकरी को टेंपरेरी करने की क्या जरूरत थी। निवेश के नाम पर भी रोजगार देने का सरकार का वादा पूरा नहीं हो सका। बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार एजेंसियों को लगाकर, पुराने मामले खुलवाकर दबाव बनाना चाहती है। पर इस चुनाव में कोई दबने वाला नहीं।