खबर यूपी के संभल जिले से है, जहां डायल 112 के सिपाही पर प्राइवेट अस्पताल की नर्स का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है। नर्स के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर बनियाठेर थाने में केस दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपी सिपाही निलंबित
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
अब जानें क्या है पूरा मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22 साल की पीड़िता चंदौसी के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है। आरोप है कि सिपाही ने पहले उसे जबरन बाइक पर बैठने का दबाव बनाया। लेकिन जब उसने मना किया तो सिपाही उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से घटना की शिकायत की। इसके बाद एसपी ने डायल 112 पर तैनात सिपाही तनवीर को निलंबित करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल की युवती के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। डायल 112 में तैनात सिपाही को निलंबित करने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया गया। साक्ष्य संकलन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।