हरियाणा-मेवात(नूंह) : नूंह में धारा-144: डीजीपी बोले- यात्रा की अनुमति नहीं, विहिप ने कहा- अब हर जिले में निकालेंगे

हरियाणा-मेवात(नूंह) : नूंह में 28 अगस्त को दोबारा जलाभिषेक यात्रा निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने अनुमति नहीं दी है। हालांकि, कुछ संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हैं। स्थिति को देखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों से बैठक कर आगामी रणनीति पर मंथन किया। नूंह जिला प्रशासन ने विहिप और दूसरे हिंदू संगठनों को यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है लेकिन संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए एहतियात कदम उठाए गए हैं।

उधर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने नल्हड़ में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे। डीजीपी ने कहा कि नूंह प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 की बैठक और 31 जुलाई को हुई घटना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजकों को अनुमति देने से इन्कार किया है। बावजूद इसके कुछ ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठन लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

लोगों को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जाएगी। डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने, नफरत भरे भाषणों के माध्यम से शांति को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों के बारे में जानकारी साझा करने और उनके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई करने को कहा है। यात्रा को लेकर एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) ममता सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह नूंह में ही तैनात रहेंगी।

मेवात के बाहर के हिंदू समाज नल्हड़ नहीं आएगा: विहिप

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रही है। उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 बजे सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा। गुरुग्राम में विहिप के जिला महामंत्री यशवंत शेखावत ने कहा कि जी-20 में आए हुए विदेशी मेहमानों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पूरे विश्व की नजर भारत पर है। ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जिससे बाद में किसी तरह की ग्लानि हो।

नूंह में फिर से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, लगाई धारा 144

उधर, हरियाणा सरकार ने नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। गृह विभाग ने शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 11:59 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने पत्र जारी किया है। एहतियातन सीआरपीसी की धारा 144 भी लगा दी है।

विश्व हिंदू परिषद ने नूंह में 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवाएं बंद करने की सिफारिश की थी। इससे पहले नूंह में हिंसा के बाद 31 जुलाई से 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थीं।

10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
56°F
13 Apr
60°F
14 Apr
70°F
15 Apr
66°F
16 Apr
59°F
10 Apr
65°F
11 Apr
64°F
12 Apr
56°F
13 Apr
60°F
14 Apr
70°F
15 Apr
66°F
16 Apr
59°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark