झुंझुनूं-खेतड़ी : रोडवेज कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन:5 सितंबर को​​​​​​​ प्रदेशव्यापी हड़ताल में भागीदारी निभाने का किया आह्वान

झुंझुनूं-खेतड़ी : राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों ने शुक्रवार को वेतन संबंधी मांगों को लेकर डिपो परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने 5 सितंबर को होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर रोडवेज बचाओ- रोजगार बचाओ अभियान के तहत अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी पिछले काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के पांचवें चरण में खेतड़ी आगार में संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों द्वारा अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध किया गया।

रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एक जुलाई 2023 से विभिन्न चरणों में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और निगम प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक समाधान नहीं करने से कर्मचारी आंदोलन की राह पर आने को मजबूर हो रहे हैं। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने महीने की पहली तारीख को वेतन व पेंशन का भुगतान करने, ढाई हजार बसों की खरीद करने, निगम में रिक्त पड़े 11 हजार पदों पर भर्ती करने, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का बकाया भुगतान व रोडवेज को परिवहन विभाग में समायोजित कर विभाग का दर्जा देने प्रमुख मांगे हैं। जिनको लेकर कर्मचारियों की रोडवेज प्रबंधन व सरकार के बीच वार्ता भी की जा चुकी है, जिसमें समझौते हस्ताक्षर करवाए गए थे, लेकिन सरकार की ओर से समझौता वार्ता लागू नहीं करने से कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया भुगतान व पेंशन समय पर नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो 5 सितंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विक्रम गुर्जर, करतार शर्मा, पवन कुमार, हरीश यादव, नरेश कुमावत, मोहम्मद आलम, सुरेश सैनी, हनीफ खान, जगदीश सैनी, बृजेश कुमार, कालूराम गुर्जर, सुभाष चंद्र, जयपाल रामचंद्र, बहादुर सिंह यादव, साधुराम यादव, सुरेश बोला, सूरजभान आर्य, हरिशंकर यादव, शंभूदयाल, बिरजू सिंह, सहीराम गुर्जर, जुगलाल जोगी, राम प्रकाश यादव, भोमाराम, छोटेलाल, भवानी सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget