झुंझुनूं : इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट से दो वैन रवाना हुईं। कलेक्टर डॉ. खुशाल ने इनको हरी झंडी दिखाई। वैन पर लगाई गई एलईडी के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार जिले भर में किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की महिलाओं को 1.35 करोड़ स्मार्टफोन निशुल्क एवं 3 वर्ष की मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ देने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि प्रचार वैन चलाई जिले की प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।