झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के रोजड़ा गांव के पास रविवार सुबह दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार भगत की ढाणी तन डूमोली निवासी विनोद कुमावत पुत्र ओमकार, शीशराम गुर्जर चेजा पत्थर का काम करते हैं। जो बाइक पर सवार होकर अपने गांव से मजदूरी करने के लिए सुबह करीब 9 बजे रोजड़ा गांव में जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आई एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंसकर्मी सतीश मान और ईएमटी कृष्ण कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तथा सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े तीनों घायलों को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
तीसरे घायल ककराय निवासी कपिल कुमार पुत्र शीशराम ने बताया कि वह अपनी चाची को छोड़ने के लिए सिंघाना गया था। वह सिंघाना से वापस आते समय रोजड़ा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर लगने से घायल हो गया। जिससे उसकी गंभीर चोटे आई है। हादसे में घायल विनोद कुमावत मिस्त्री का कार्य करता है और शीशराम गुर्जर लेबर का काम करता है, जो रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों के बारे में जानकारी जुटाई।
एसआई बनवारी लाल यादव ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत होने में तीन जने घायल होने से उन्हें उपचार के लिए झुंझुनू भेजा गया है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट को दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हुए हादसे में दोनों बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।