झुंझुनूं : अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:देशी कट्टा व पिस्टल बरामद, बड़ी वारदात की फिराक में था

झुंझुनूं : झुंझुनूं की जिला स्पेशल टीम व सूरजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आरोपी कुलदीप पुत्र बजरंग सिंह राजपूत निवासी अगवाना खुर्द थाना सूरजगढ़ किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। कार्रवाई शनिवार देर रात की है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि बुहाना रोड अगवाना की तरफ से एक लड़का सूरजगढ़ की तरफ आ रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है।

युवक क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना पर डीएसटी व सूरजगढ़ थाना की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।

बुहाना – सूरजगढ़ रास्ते पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद बदमाश पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देख खेतों की तरफ भागने लगा।

इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। आरोपी की तलाश ली तो थैली में अवैध देशी कट्टा, पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि युवक से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark