झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : रुपा का बास में फायरिंग करने के आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई थाना क्षेत्र के रूपाकाबास गांव में घर में घुसकर मारपीट करने व फायरिंग करने के मुख्य आरोपी समेत चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि रूपाकाबास निवासी अनूप ने रिपोर्ट दी थी कि दस अगस्त की रात करीब नौ बजे छह-सात युवक मोटरसाइकिल पर आए और घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करने लगे। जिनमें एक युवक हरड़िया निवासी संदीप कृष्णिया था। संदीप कृष्णिया ने कनपटी पर बंदूक लगाई। अन्य व्यक्तियों ने मुंह पर तौलिया बांध रखा था, जिसके कारण पहचान नहीं पाया। आवाज सुन कर घर वालों ने बीच बचाव किया व हल्ला किया तो हवाई फायर करते हुए भाग गए। भागते समय युवक एक मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ गए।

आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थाना, जान पहचान वाले व आस-पास के गांवों में दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ढाणी अठवाली तन हरड़िया निवासी संदीप उर्फ कृष्णिया पुत्र जगदीश प्रसाद, जाखड़ो की ढाणी तन हरड़िया निवासी मुकेश पुत्र श्रीराम, हरड़िया निवासी मानसिंह पुत्र गिरधारीलाल जांगिड़ व दीपपुरा थाना गुढा निवासी सुशील पुत्र कैलाश को दबोच लिया। चारों को थाने में लाकर पूछताछ की तो उक्त लोगों ने मारपीट करने व फायरिंग करने की वारदात को कबूल कर लिया।

31 Mar
53°F
1 Apr
54°F
2 Apr
76°F
3 Apr
66°F
4 Apr
59°F
5 Apr
75°F
6 Apr
65°F
31 Mar
53°F
1 Apr
54°F
2 Apr
76°F
3 Apr
66°F
4 Apr
59°F
5 Apr
75°F
6 Apr
65°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark