झुंझुनूं : विधानसभा स्तरीय मास्टर टे्रनर्स को दिया प्रशिक्षण

झुंझुनूं : सूचना केन्द्र सभागार में बुधवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत विधानसभा स्तरीय मास्टर टे्रनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल ने कहा कि आपको यहां जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे एक विद्यार्थी के रूप में ग्रहण करें। प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत प्रक्रिया पूरी तरह से सीखे, जो भी संशय हो उसे मास्टर टे्रनर्स से दूर करें।

इसके बाद आप अपने यहां के कर्मचारियों को आप टीचर के रूप में गाईड करें, ताकि चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जा सकें। प्रशिक्षण शिविर में सभी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 70 के करीब विधानसभा स्तरीय मास्टर टे्रनर्स उपस्थित रहे।

23°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark