Jailer Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर ‘जेलर’ का जलवा बरकरार, तीन दिनों इतने करोड़ बटोरे

Jailer Box Office Collection Day 3: साउथ मेगास्टार रजनीकांत (Rajnikanth) और बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) गुरुवार (10 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी दर्शकों के सिर से फिल्म का क्रेज उतर नहीं रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे (Jailer Opening Day) के 40 से 42 करोड़ रुपए की कमाई थी, जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर पर सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘जेलर’ ने रिलीज के तीसरे दिन भी 35 करोड़ रुपये तक की कमाई की, जिसके बाद कुल कलेक्शन 109.10 करोड़ रह। इतना ही अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो ये आकांडा 150 करोड़ को छू रहा है।

फिल्म में Jackie Shroff का है धांसू किरदार 

हर कोई जानता है कि साउथ सिनेमा में रजनीकांत (Rajnikanth) को फैंस भगवान की तरह पूजते हैं, लेकिन इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) खलनायक यानी विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को हिंदी और तेलूगु समेत कई भाषा में रिलीज किया गया है, जो फिल्म के कलेक्शन पर अच्छा असर डाल रहा है।

फिल्म का गाना Kaavaalaa हुआ वायरल

200 करोड़ के बजट में बनी सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कावालया’ (Jailer Kaavaalaa Song) को काफी पसंद किया गया था। गाना सोशल मीडिया पर अब तक ट्रेंडिंग में बना हुआ है। इस गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और रजनीकांत नजर आ रहे हैं। गाने में तमन्ना के डांस ने सभी का दिल जीत लिया था।

6°C
Klar
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark