झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर के नेहरू मैदान के पास भाजपा कार्यालय में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की और से तिरंगा बाइक रैली की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है। इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को कहा कि 13 अगस्त रविवार सुबह दस बजे तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
तिरंगा रैली गोठड़ा के शहीद धर्मपाल सैनी स्मारक स्थल से प्रारंभ होकर खेतड़ी उप जिला अजीत अस्पताल के सामने बने राजा अजीतसिंह स्मारक स्थल पर पहुंच कर संपन्न होगी। तिरंगा रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक बाइक पर युवाओं की ओर से देशभक्ति स्लोगन तख्तियां लगाई जाएगी।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में आपसी सौहार्द बना कर देशभक्ति भावनाओं को के लिए प्रेरित करने का है। इसी के अनुरूप देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को नमन भी किया जाएगा। रैली के सफल आयोजन को लेकर रूट में को लेकर चर्चा की गई। वहीं तिरंगा रैली में शांति व सौहार्द बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई है। तिरंगा रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से शहीद धर्मपाल सैनी के स्मारक स्थित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभु राजोता ने बताया कि तिरंगा बाइक रैली में खेतड़ी उपखंड से करीब दो हजार बाइक रैली में भाग लेंगी।
इस मौके पर कृष्ण झुंझारपुर, रमेश यादव, ओकारमल देवता, सुबेदार जयराम रोड़ासर, कैप्टन ग्यारसीलाल, पूर्व सरपंच नरसिंह, शिवलाल सिंह शेखावत, रोहिताश्व मणकस, महीपाल दोराता, नरेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।