झुंझुनूं-मंडावा : विधायक रीटा ने हनुमानपुरा में 10 कार्यों का किया लोकार्पण

झुंझुनूं-मंडावा : ग्राम पंचायत हनुमानपुरा में कराए गए 10 विकास कार्यों विधायक रीटा चौधरी के मुख्य अतिथि में लोकार्पण किया गया। शेरे शेखावाटी सरदार हरलाल सिंह वाटिका में हुए कार्यक्रम में विधायक रीटा ने कहा कि चिरंजीवी योजना प्रदेश में नहीं पूरे देश में मिसाल बन गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानपुरा सरपंच सुमित्रा सेवदा ने की।

मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, सरपंच फॉर्म के अध्यक्ष ओमप्रकाश मील, जीएसएस अध्यक्ष पवन दुलड़, हनुमानपुरा के पूर्व सरपंच हरफूल सिंह दुलड़, पूर्व सरपंच फूल सिंह, बहादुरवास के पूर्व सरपंच अमर सिंह, मंडावा पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सज्जन लाल मिश्रा, शिशुपाल सिंह दुलड़, नरेश खादीवाला, पूर्व कमांडेड मुकुंदाराम, पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, सुभाष सेवदा, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार सुंडा, जगदीश बारूपाल, शीशराम दिलोई दक्षिण बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। विधायक रीटा चौधरी का युवा कांग्रेस चूड़ी मंडल अध्यक्ष विकास सेवदा हनुमानपुरा के नेतृत्व में सुनील सेवदा, संदीप अंकलेश ने 51 किलो की माला व इससे पूर्व सरपंच सुमित्रा सेवदा ने विधायक रीटा चौधरी का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस दौरान पूर्व पटवारी रामकुमार, रामचंद्र गढ़वाल, हरफूल सिंह चाहर, महिपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रेमपाल, राजपाल दुलड़, विशंभर दयाल पूनिया, रितेश दुलड़, चिराग नरनोलिया, सुनील, रविंद्र दुलड़, नवीन दूलड़ मौजूद थे। संचालन शमशाद खान सीरियासर ने किया। हनुमानपुरा के पूर्व सरपंच हरफूल सिंह दुलड़ ने आभार जताया। मंडावा ढिगाल मुख्य सड़क से नला की ढाणी डामरीकरण सड़क, श्मशान भूमि की इंटरलॉक सड़क, सरदार हरलाल सिंह स्मारक वाटिका में इंटरलॉक सड़क, मुख्य सड़क से शहीद मंगल चंद के घर तक इंटरलॉक सड़क, मुख्य सड़क से वासुदेव के घर तक इंटरलॉक सड़क बनी है।

21°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark