झुंझुनूं : वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे लोग किराएदार बन जाएं वरना कार्रवाई होगी

झुंझुनूं : जिले की वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इकबाल खान ने कहा है कि नई कमेटी के बारे में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो निराधार हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा बनाई गई यह कमेटी 28 जून 2023 से संचालित है और सकारात्मक सोच के साथ जिलेभर में काम कर रही है।

उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जो लोग वर्षों से वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं वे या तो नियमानुसार किराएदार बन जाएं अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष इकबाल खान गांगियासर एवं विधि सलाहकार एडवोकेट इरशाद फारूकी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि कमेटी के पास वक्फ बोर्ड जयपुर से कोई आदेश नहीं है और जोधपुर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश आ गया है।

उन्होंने इन अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि वक्फ की खाली पड़ी संपत्तियों पर जल्दी ही तारबंदी और दीवार बनाई जाएगी। इन संपत्तियों को मानवता के हित में स्कूल, अस्पताल, कोचिंग सेंटर या ऐसे ही अन्य इदारों के लिए किराये पर दी जाएगी। संपत्तियों के निरीक्षण के लिए जल्द ही वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली का झुंझुनूं दौरा भी कराया जाएगा। कमेटी सचिव बबलू चोपदार व उपाध्यक्ष इशाक भाटी ने स्वागत किया।

इस मौके पर हज कमेटी के जिला संयोजक मतलूब चायल, विधि सलाहकार एडवोकेट इंतजार अली खान सोती, पार्षद इकबाल खान मलवान, खादिम खोखर, कासम सब्जीफरोश, हाजी रफीक डायर, यूनुस रंगरेज, कमेटी सदस्य जब्बार फूलका, नासिर राठौड़, अनीस खान, अरसद अनीस पठान आदि मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने भी सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी सदस्य या पदाधिकारी द्वारा अवैध वसूली किए जाने की जानकारी मिली तो उसे तत्काल कमेटी से बाहर कर दिया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget