झुंझुनूं : अधिकमास के साथ सनातन धर्म में श्रावण मास का भी धार्मिक महत्व माना गया है । श्रावण मास में सोमवार के शुभ अवसर पर अध्यात्म का विशेष स्थान चंघलनाथ जी के टीले पर सनातन धर्म की ध्वज पताका के वाहक नाथ संप्रदाय की महान विभूतियों श्री श्री 1008 श्री ओमनाथ महाराज व श्री विचारनाथ महाराज के सानिध्य में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि श्रावण मास के सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है इसके साथ ही अध्यात्म का विशिष्ट स्थान चंघलनाथ जी का टीला व महान संतों का सानिध्य विशेष फल देने वाला होता है।
इस अवसर पर डॉ भावना शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, सरोज पुरोहित, रेनू अग्रवाल, संतोष, कौशल्या, विमला सैनी, बाबू सेन आदि उपस्थित थे।