झुंझुनूं-चिड़ावा : सोमवार को चिड़ावा के रेलवे स्टेशन पर रेलवे फाटक के पास वार्ड नंबर 8 में किराए के मकान में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घटना के बाद मंगलवार को शहर के राजकीय अस्पताल में परिजनों की मांग पर उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
पोस्टमार्टम के दौरान डीएसपी शिवरतन गोदारा, एसआई कैलाशचंद्र मौजूद रहे। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिलेगी।
भड़ौंदा कलां हाल वार्ड आठ निवासी विकास कुमार की पत्नी सुमन का शव घर के कमरे में पंखे के हुक से झुलता मिला था। इस संबंध में मृतका के भाई राजगढ निवासी नरेश कुमार ने सुमन के पति विकास और सास दिलकौर के खिलाफ हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस जांच कर रही है।