जयपुर : राज्य सरकार ने देर रात बड़ा फेरबदल करते हुए बीजू जाॅर्ज जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया है। इससे पहले इस आनंद श्रीवास्तव जयपुर के कमिश्नर थे। निवर्तमान कमिश्नर श्रीवास्तव अब एडीजी कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। कार्मिक विभाग ने देर रात तीन आईएएस और दो आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जोसेफ 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है। इससे पहले जोसेफ पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजी (सतर्कता) के पद पर तैनात थे। बता दें कि आनंद श्रीवास्तव दिसंबर 2018 में सत्ता में आने के बाद जयपुर के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए थे। सरकार लगातार 3 साल से अधिक समय से एक ही पद पर तैनात अधिकारियों का तबादला कर रही है। इसी क्रम में दोनों आईपीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है।
इन 3 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कार्मिक विभाग ने दो आईपीएस के अलावा 3 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। बीकानेर संभागीय आयुक्त भानू प्रकाश अटरू अब गृह विभाग के शासन सचिव बनाए गए हैं। वहीं श्रवण कुमार को विभागीय जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है इससे पहले वे गृह विभाग के शासन सचिव थे। इसके अलावा राजफैड की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है।
वहीं आईएएस मेघराज सिंह रतनू पंजीयक सहकारिता विभाग राजस्थान जयपुर अपने वर्तमान पद के साथ-साथ प्रबंध निदेशक राजफैड जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे।