झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की केसीसी प्रोजेक्ट में इकाई प्रमुख के रूप में जीडी गुप्ता ने केसीसी ईकाई प्रमुख का कार्य भार ग्रहण किया। सोमवार शाम को केसीसी कार्यपालक निदेशक के पद से श्री कुमार के सेवाविनृत होने पर घनश्याम दास गुप्ता को श्री कुमार ने चार्ज सौपा। जीडी गुप्ता ने मंगलवार को कार्य ग्रहण करने के प्रथम दिन केसीसी प्रोजेक्ट के आलाधिकारियों से प्रोजेक्ट का उत्पादन बढ़ाने व खदानों का डवलपमेंट करने को लेकर चर्चा की। जीडी गुप्ता ने बताया कि केसीसी, कोलिहान व बनवास खदानों का डवलपमेंट करने पर अधिक जोर दिया जाएंगा साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका कंपनियों को साथ लेकर उत्पादन को बढाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि केसीसी व कोलिहान खदान नई नही है, 2017 जून में खेतड़ी डीजीएम खदान पद पर कार्यग्रहण किया था, जुलाई 2019 में महाप्रबंधक पद पर पदौन्नती हुई जिसके बाद फरवरी 2021 से अप्रेल 2023 तक मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में ईकाई प्रमुख के पद पर रहे।
केसीसी प्रोजेक्ट में अप्रेल महिने में केसीसी महाप्रबंधक के पद पर कार्य ग्रहण किया। एक अगस्त को केसीसी ईकाई प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। केसीसी ईकाई प्रमुख का पद ग्रहण करने पर जीडी गुप्ता को अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न संगठन के श्रमिक संगठन के पदाधिकारी सहित ठेका कंपनी व ठेकाकर्मियों ने कार्यालय में बंधाई दी। एचआर विभाग के महाप्रबंधक मानव संसाधन आरएस सज्जवाण व सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन विपिन शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।