जयपुर : राजस्थान की कुल 1 करोड़ 33 लाख महिलाएं पिछले डेढ़ साल से स्मार्ट फोन का इंतजार कर रही हैंए जिसे लेकर अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने को है। सरकार 10 अगस्त से महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फोन का वितरण करेगी। प्रथम चरण में सरकार प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देगी। इसके लिए सरकार विभिन्न शहरों में शिविर लगाएगी।
इसके आयोजन को लेकर शासन सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त और कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये शिविर जिला कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य राजकीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। शिविर को लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारी 7 से 9 अगस्त तक मॉकड्रिल करेंगे। जिसमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
प्रथम चरण इनको मिलेगा स्मार्टफोन
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं। सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राएं। विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं। मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरे करने वाले परिवार की महिलाएं। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन पूरी करने वाली महिलाओं को ये स्मार्टफोन मिलेगा।
आपको स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं ऐसे करे पता
वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे आपको आपके पिता का नाम, आपका नाम, एलिजिबिलिटी स्टेटस आदि स्क्रीन पर दिखाई देगा। यदि आपके एलिजिबिलिटी स्टेटस के अंतर्गत Yes लिखा है, आपको Rajasthan Free Mobile Yojana में शामिल किया जाएगा।